होंठ काले पड़ गये तो, अपनाये ये घरेलू उपचार

हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब, आज मैं आपको बताने वाला हूं की होंठ काले क्यों पड़ते हैं और इनके कौन से कारण तथा इनको हटाने के उपाय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।

आज के वर्तमान समय में होठों का काला पड़ना आम बात हो गई है। ज्यादा देर तक बाहर रहने या धूप में काम करने पर भी आपके होंठ काले पड़ सकते हैं।

होंठ काले पड़ने के कारण –

अधिक गर्म कॉफी एवं चाय पीने तथा तेज धूप में कार्य करने से भी आपके होंठ काले पड़ सकते हैं।

धूम्रपान तथा तंबाकू चबाने से आपके होंठ काले पड़ने के साथ-साथ आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।

लड़कियों में भी लिपस्टिक या या एकदम गाढ़े रंग की लिपस्टिक लगाने से होंठ काले पड़ सकते हैं।

अगर आप बार-बार अपने होठों पर जीभ फेरते हो, तो उससे भी आपके होंठ फट सकते हैं और काले पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपके परिवार के लोगों के होंठ काले हैं तो आपके होंठ काले पड़ने की संभावना रहती है क्योंकि यह वंशानुगत हो सकता है।

हमारे शरीर में आयरन तथा विटामिन की कमी से भी होठों पर कालापन दिखने लगता है।

कुछ दवाइयों की वजह से भी आपके होठों पर कालापन देखा जा सकता है। अगर आप Anti-Malarials, Tetracycline दवाइयां या Hydroquinone क्रीम अपने होठों पर लगाने से भी आपके होंठ काले पड़ सकते हैं।

Lichen Planus नामक इस बीमारी की वजह से भी आपके होंठ काले पड़ सकते हैं।

Fixed Drug Eruption की वजह से भी आपके होंठ काले दिखाई देने लगते हैं।

अगर आपको किसी टूथपेस्ट या कॉस्मेटिक से एलर्जी है तो आपके होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं।

आपको किसी टूथपेस्ट से एलर्जी है तो आपके होंठ फटने लगते हैं और उन पर लाल रंग के चक्कले पड़ जाते हैं, जो धीरे-धीरे काले रंग में बदल जाते हैं।

इलाज –

सबसे पहले आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने के साथ-साथ आपकी गंदी आदतें है, जैसे सिगरेट पीना तंबाकू चबाना आदि उनको छोड़ना होगा।

अगर आप बार-बार अपने लिप्स पर बार-बार जीभ फेरते हैं तो आपको यह आदत छोड़नी होगी।

थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर होठों पर मालिश करने से आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी पड़ने लगेंगे।

रोजाना रात को सोते समय होठों पर एलोवेरा जेल लगाने से आपके गुलाबी पड़ने लग जाते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से फटे हुए होंठ भी ठीक हो जाते हैं।

प्रतिदिन सोते समय नाभि में दो बूंद तेल की डालकर सोने से आपके होठों पर 3 दिन में फर्क दिखाई देने लगेगा।

अगर आप ऐसा लगातार एक महीने तक करते हैं तो आपके होठों की लालिमा बढ़ने के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ेगी और होंठों पर गुलाबीपन आ जाएगा।

चुकंदर के जूस में आपको हल्का सा देशी घी डालना है और इसको मिलाकर एक पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को सुबह स्नान करने के बाद प्रतिदिन अपने होठों पर लगाना है।

चुटकी भर हल्दी में थोड़ा सा गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाकर एक टेस्ट बना लेना है और इस पेस्ट को सुबह के वक्त तथा रात को सोते समय अपने होठों पर लगाने से होठों पर गुलाबीपन आने लगेगा।

थोड़ी-सी चीनी में नींबू का रस मिलाकर सुबह के वक्त नींबू के छिलके से अपने होठों पर ब्रश करना है। ऐसा प्रतिदिन करने से आपके होठों पर लालीमा एवं गुलाबीपन आ जाएगा।

धूप में बाहर निकलने से पहले अपने होठों पर लिवाम जरूर लगाएं। यह आपके होठों को फटने के साथ-साथ धूल के कणों से भी बचाता है।

कटे हुए नींबू पर तीन-चार बूंद शहद तथा थोड़ी-सी पिसी हुई चीनी डालकर अपने होठों पर रगड़ने से आपके होंठ एकदम चमकने लगेंगे और गुलाबी होने लग जाएंगे।

Leave a Comment